Advertisement

Advertisement

राहुल गांधी के दौरे के कारण नहीं रोकी है सूची,26 मार्च को राहुल गांधी राजस्थान में करेंगे चुनावी शंखनाद


श्रीगंगानगर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 26 मार्च के चुनावी दौरे को देखते हुए राजस्थान के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची को नहीं रोका गया है। श्रीगंगानगर में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मोती पैलेस में मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि उम्मीदवार के चयन की एक प्रक्रिया निर्धारित है। प्रक्रिया के तहत केन्द्रीय छानबीन समिति द्वारा अपने समक्ष लाये गये नामों पर विचार विमर्श और चर्चा की जा रही है। राहुल गांधी के 26 मार्च के दौरे के मद्देनजर सूची को रोका नहीं गया है। जैसे ही उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे, सूची जारी हो जायेगी।


 डोटासरा ने कहा कि उम्मीदवारों की घोषणा करने में कांग्रेस, भाजपा से आगे रही है। यह जरूरी नहीं है कि राजस्थान में भाजपा ने पहले सूची जारी कर दी और कांग्रेस को भी सूची जारी कर देनी चाहिए। उन्होंने सवाल के जवाब में कहा कि सूची को रोकना राहुल गांधी के दौरे के साथ उसे नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह बेमानी है कि राहुल गांधी के दौरे से पहले सूची जारी कर लिये जाने पर पार्टी में विरोध अथवा बगावत होती। एक-एक उम्मीदार के चयन के लिए केन्द्रीय छानबीन समिति पूरा मंथन कर रही है। जल्दी ही सूची जारी होगी। 

उन्होंने कहा कि 26 मार्च को राहुल गांधी राजस्थान में चुनावी शंखनाद करेंगे। इस दिन राहुल गांधी की तीन सभाएं हैं, जिसमें वे मोदी सरकार से पांच वर्ष का लेखा-जोखा मांगेंगे और राफेल डील सहित विभिन्न मांगों के खुलासे करेंगे। इसी दिन श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में होने वाली राहुल गांधी की रैली में लाखों की संख्या में लोगों की भीड आने का दावा करते हुए गोविन्दसिंह डोटासरा ने कहा कि इस रैली की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। कल रविवार से वे तीन दिन तक श्रीगंगानगर जिले में ही रहेंगे। कल वे सूरतगढ़ जायेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार चयन से पहले उठ रहे दो मुद्दों पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कहीं कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस में इस बार दो मुद्दे उठ रहे हैं। पहला गैर मेघवाल को टिकट दिया जाये और दूसरा हनुमानगढ़ जिले की बजाय श्रीगंगानगर जिले के किसी नेता को उम्मीदवार बनाया जाये। 


इस पर श्री डोटासरा ने कहा कि ऐसे कोई मुद्दे नहीं उठा रहा। टिकट का फैसला राहुल गांधी ही करेंंगे। कल शुक्रवार को श्रीगंगानगर में कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर श्रीगंगानगर जिले के नेता को टिकट दिये जाने की मांग हाईकमान से की गई थी। इस पर डोटासरा ने कहा कि पार्टी में हर किसी को अपना सुझाव देने और आग्रह करने का अधिकार है। इसे अनुशासन भंग करना नहीं समझा जाना चाहिए। इससे पूर्व गोविन्दसिंह डोटासरा ने मोती पैलेस में पूरे लोकसभा क्षेत्र से आये पदाधिकारियों को सम्बोधित किया। राहुल गांधी की रैली के लिए अधिक से अधिक लोगों को लेकर आने का आह्वान किया।

 बैठक में विधायक जगदीश जांगिड़, गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व विधायक गंगाजल मील, विनोद गोठवाल, हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष केसी बिश्रोई, पूर्व विधायक दौलतराज, पूर्व विधायक सोनादेवी बावरी, श्रीगंगानगर जिले के सहप्रभारी मनीष धारणिया, पूर्व विधायक सुरेश चौधरी, नोहर विधायक अमित चाचाण, वरिष्ठ नेत्री शबनम गोदारा, अशोक चाण्डक आदि ने सम्बोधित किया। मंच पर पूर्व सांसद शंकर पन्नू, हनुमानगढ़ के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार मा. भरतराम मेघवाल बैठक खत्म होने के बाद पहुंचे। अन्य दावेदारों मेें विनोद गोठवाल, ललित मेहरा आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement