Hanumangarh - डिग्गी में महिला की लाश मिली


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नेठराना  में मगनादेवी पत्नी प्रताप उर्फ चोखाराम जाट की लाश गांव में बनी पानी की डिग्गी में तैरती हुई मिली है। पुलिस के अनुसार मृतका के पुत्र आत्माराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद उसकी मां दिमागी रूप से परेशान होने लगी थी। उसकी मां कल शुक्रवार दोपहर को बिना बताए घर से कहीं चली गई। बाद में उसकी लाश गांव में पानी की सार्वजनिक  डिग्गी में तैरते हुए मिली। पुलिस ने बताया कि मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ