विमान हादसे के बाद लिया बड़ा फैसला अब नहीं उड़ेंगे बोईंग 737 विमान


बेरुत (वेबवार्ता)। लेबनान के नागर विमानन प्राधिकार ने बुधवार को कहा कि उसने देश के वायुक्षेत्र को बोइंग 737 मैक्स यात्री विमानों के लिये बंद कर दिया है। इथोपिया में रविवार को हुए विमान हादसे के बाद यह फैसला लिया गया।



 आधिकारिक नेशनल न्यूज एजेंसी द्वारा जारी खबर में बयान का हवाला देते हुए कहा गया है कि अधिकारियों ने लेबनान में इन विमानों के उतरने और उड़ान भरने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। रविवार को इथोपिया में इथोपियन एयरलाइंस का 737 मैक्स 8 विमान अदीस अबाबा से नैरोबी के लिये उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद गिर गया था। इस हादसे में विमान में सवार 157 लोगों की मौत हो गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ