रवि शास्त्री बोले इस वजह से राहुल व पांड्या को फटकार लगानी थी जरूरी


नई दिल्ली (वेबवार्ता)। भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के टीवी शो पर महिलाओं के खिलाफ की गयी टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों को फटकार लगाये जाने की जरूरत थी। इन दोनों ने छह जनवरी को प्रसारित कॉफी विद करण शो में महिला विरोधी टिप्पणियां की थीं। 



शास्त्री ने मिरर नाउ से कहा, पंड्या और राहुल को फटकार लगाये जाने की जरूरत थी। जो कुछ भी हुआ, उससे उन्होंने सबक सीखा होगा जो अच्छा है। उन्होंने कहा, आप गलतियां कर बैठते हो और कभी कभार आपको सजा भी मिलती है लेकिन दुनिया यहीं खत्म नहीं हो जाती। इस तरह के अनुभव से खिलाड़ियों को मजबूत वापसी करने में मदद मिलती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ