Advertisement

Advertisement

मदिरा दुकानों का लॉटरी द्वारा आवंटन


जिला कलक्टर ने पहली पर्ची निकालकर की शुरूआत
श्रीगंगानगर(सतवीर सिह मेहरा)। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2019-20 के लिये जिले में मदिरा की दुकानों का लॉटरी द्वारा आवंटन करने के लिये मंगलवार को जिला परिषद के सभाहॉल में अधिकारियों व आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई। जिला कलक्टर श्री शिव प्रसाद मदन नकाते ने प्रथम पर्ची निकालकर दुकानें आवंटन की शुरूआत की। लॉटरी निकालने से पूर्व आवेदनकर्ताओं की उपस्थिति में एक-एक आवेदक का नाम बोला गया। इसके पश्चात आवेदकों की जोनवार पर्चियां तैयार कर एक ड्रम में डाली गई। खाली ड्रम को उपस्थित नागरिकों को दिखाया गया। ड्रम में पर्चियां डालने के बाद ड्रम को घुमाया गया। लॉटरी आवंटन की प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया तथा लॉटरी द्वारा मदिरा की दुकानों के आवंटन की पूरी प्रक्रिया की विडियाग्राफी भी करवाई गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले में 294 देशी मदिरा की दुकानों के आवंटन में 82 दुकानों के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ, शेष का आवंटन लाटरी द्वारा किया गया। इसी प्रकार जिले में 41 अंग्रेजी की दुकानों का आवंटन भी लाटरी द्वारा किया गया।
    इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी श्री अमरनाथ अग्रवाल, पुलिस के अधिकारी, आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे तथा भारी संख्या में आवेदक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement