Advertisement

Advertisement

स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान के लिये मीडिया की सजग भागीदारी जरूरीः- जिला निर्वाचन अधिकारी


लोकसभा आम चुनाव 2019

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2019 स्वतंत्रा, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के लिये मीडिया की सजग भागीदारी रहनी चाहिए। लोकतांत्रिक प्रणाली में मीडिया की अहम भूमिका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में लोकसभा आमचुनाव 2019 के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं मीडिया वार्ता के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोटर स्लिप का उपयोग मतदाता पहचान के रूप में नही किया जा सकेगा। वोटर स्लिप केवल सूचना परक पर्ची होगी। मतदान के लिये मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 पहचान पत्र जो आयोग द्वारा निर्धारित किये गये है, उनका उपयोग किया जा सकेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान 6 मई को गंगानगर लोकसभा के लिये मतदान होगा। 10 अप्रेल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। 18 अप्रेल तक नामांकन की अंतिम तिथि होगी। 20 अप्रेल को नामांकनों की समीक्षा तथा 22 अप्रेल तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये राजनैतिक दलों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख रूपये तक की राशि व्यय कर सकता है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना के लिये सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। जिले में कही भी सरकारी योजनाओं से संबंधित  पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान कोई नया कार्य प्रारम्भ नही होगा। पुराने प्रगतिरत कार्य पूर्ण किये जायेंगे। उन्होंने सी-विजिल ऐप की जानकारी दी।
पुलिस अधिक्षक श्री हेमन्त शर्मा ने बताया कि लोकसभा आमचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के लिये पर्याप्त सुरक्षा बल लगाये जायेंगे। मतदान केन्द्रों के अलावा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी तथा मोबाईल गश्ती दल भी रहेगा, जो प्रत्येक 10 मिनट में मतदान केन्द्रों पर पहुंचता रहेगा।
मीडिया के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पेड न्यूज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक चैनल में दिये जाने वाले विज्ञापन, सोशल मीडिया पर दिये जाने वाले विज्ञापन के प्रकार के बारे में बताया गया। जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी एंड पैड न्यूज प्रकोष्ठ के कार्य भी बताये गये।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, आरएए श्री राकेश शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र सोनी, श्री मदनलाल सोनी साहित प्रशिक्षक व मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement