शहीद परिवारों के लिये 50 हजार रूपये की राशि भेंट



श्रीगंगानगर। पुलवामा में आंतकी घटना में शहीद परिवारों के लिये श्रीगंगानगर पेस्टी साईड्स डीलर ऐसोशिएसन ने 50 हजार रूपये की राशि का चैक सोमवार को गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड को भेंट किया। इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश शर्मा, श्री सीएम नागपाल, श्री श्याम सुन्दर गुप्ता, श्री राजेश कुमार अग्रवाल, श्री सुशील कुमार, श्री विनोद शर्मा, श्री आदराम साहू, श्री मनमोहन गर्ग, श्री पवन काठपाल सहित पेस्टी साईड्स डीलर ऐसोशिएसन के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ