चेन्नई: LS चुनाव के लिए VCK ने मिलाया DMK से हाथ,2 सीटों पर लड़ेगी पार्टी


चेन्नई(जी.एन.एस) लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में बीजेपी-एआईएडीएमके के गठबंधन के सामने द्रविड़ मुनेत्र कझागम (डीएमके) भी अन्य क्षेत्रीय दलों को साथ लाने की कोशिश कर रहा है। इसी सिलसिले में विदुथलाई चिरुथाइगल कांची (VCK) के बीच सीटों का समझौता हो गया है। इसके अनुसार VCK आगामी लोकसभा चुनावों में तमिलनाडु में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मीडिया से बातचीत करते हुए वीसीके नेता टी. तिरुमावल्वन ने कहा कि इन दो निर्वाचन क्षेत्रों का फैसला बाद में किया जाएगा।


तिरुमावल्वन के अनुसार, DMK की अगुवाई वाला गठबंधन लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। इसमें तमिलनाडु की 39 और पुडुचेरी की एक सीट शामिल है। उन्होंने कहा कि पार्टी यह फैसला करेगी कि वह खुद के चुनाव चिह्न पर या डीएमके के उगते सूरज के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगी। डीएमके ने कांग्रेस (तमिलनाडु में नौ सीटों व पुडुचेरी की एक सीट), आईयूएमएल और केडीएमके (दोनों एक-एक सीट पर) के साथ चुनावी गठबंधन के समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ