Advertisement

Advertisement

काला हिरण शिकार: सैफ अली खान और सोनाली बेंद्रे की मुश्किलें बढ़ीं, नोटिस जारी


जोधपुर, 11 मार्च (वेबवार्ता)। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तब्बू और दुष्यंत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर हाईकोर्ट ने इन सभी को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस राज्य सरकार की ओर से दायर अपील के बाद भेजा गया है।  जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान समेत इन सभी लोगों को दोषमुक्त कर दिया था, जिसके बाद राजस्थान सरकार ने स्थानीय कोर्ट के उस फैसले को जोधपुर हाई कोर्ट में चुनौती दी। अब हाई कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषमुक्त किए गए सभी लोगों को नोटिस भेजा है। 


इस केस की बात की जाए तो अभिनेता सलमान खान पर आरोप है कि उन्होंने 1- 2 अक्टूबर, 1998 की रात को एक काले हिरण का गोली मारकर शिकार किया था। साथ ही सैफ, तब्बू, नीलम व सोनाली बेंद्रे पर सलमान खान को उकसाने का आरोप लगा था। सलमान खान ने सीजीएम कोर्ट द्वारा सुनाई गई 5 साल की सजा के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपील की थी। 22 फरवरी को इस मामले की सुनवाई होनी थी लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया। अब इस केस की सुनवाई 3 अप्रैल को होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement