Sameja kothi-निजी बस पलटी,यात्री घायल।

समेजा कोठी।पुलिस थाना समेजा के गांव 31 पीएस के नजदीक आज एक निजी बस अनियन्त्रित होकर पलट गई।यह बस सुबह करीब 8 बजे के लगभग समेजा से रायसिहनगर को जाती हैं।बस पलटने से यात्री घायल हो गये।घायलों को ऐम्बूलेंस की मदद से रायसिहनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।जिनका इलाज चल रहा हैं।समेजा पुलिस मौके पर पंहुच मामले की जांच में जुट चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ