Advertisement

Advertisement

जिला दर निर्णायक समिति की हुई बैठक


श्रीगंगानगर। जिला परिषद द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं के तहत निर्माण व विकास कार्यों के सम्पादन के लिये शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला दर निर्णायक समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने की।
बैठक में निर्माण व विकास कार्यों को पूर्ण करवाने के लिये वर्ष 2019-20 के लिये लेबर, मेटिरियल व उपकरणो की दरों का निर्धारण किया गया। अधिकांश आईटमों में गत वर्ष की दरों को ही माना गया है। समिति के सदस्यों के सुझावों के अनुसार बाजार दर को ध्यान में रखते हुए कुछ आईटम में दरों को थोडा बढाया भी गया है। निर्माण व विकास कार्यो में ईंट 3.70 पैसे प्रति ईंट तथा सरिया 55 रूपये किलों, दक्ष श्रमिक प्रतिदिन 600 रूपये, पलम्बर इत्यादि 525 रूपये प्रतिदिन तथा वायरमेन 450 रूपये प्रतिदिन की दरे निर्धारित की गई है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, अधीशाषी अभियंता श्री आर.के.यादव, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री सुशील बिश्नोई, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अशोक गुप्ता सहित जिले की पंचायत समितियों के सहायक अभियंता, निर्माण ऐजेंसियों के अभियंता एवं सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement