किसान जमा आबियाना की रसीद अवश्य लेवें
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों को आबियाना वसूली के संबंध में दिए जा रहे नोटिस में वर्षवार व फसलवार बकाया आबियाना अंकित करे, जिससे किसानों को बकाया राशि समझने में आसानी रहेगी।
जिला कलक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि किसानों द्वारा जमा किये जाने वाले आबियाना की रसीद जल उपभोग समितियां जरूर देवें तथा किसान द्वारा आबियाना के रूप में जो राशि दी जाती है, उसकी रसीद अवश्य प्राप्त करे।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में किसानों की फसले खरीद की जा रही है। खरीद प्रक्रिया के तहत किसानों को अपनी विक्रय की गई फसल की राशि खरीद एजेंसियों द्वारा निर्धारित समय के अनुसार की जा रही है। जैसे-जैसे किसानों के पास अपनी फसल का पैसा आएगा उसी अनुरूप किसान बकाया आबियाना जमा करवाएंगे।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे