Advertisement

Advertisement

15 लाख से अधिक किसानों के खातों में आगामी दो दिवस में जमा होगी राशि

पीएम किसान के लिये 38 लाख किसानों ने किया आवेदन

श्रीगंगानगर/जयपुर। रजिस्ट्रार, सहकारिता एवं पीएम किसान योजना के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को बताया कि प्रदेश के पात्र 15 लाख 20 हजार 233 किसानों के आवेदनों की जांच पूर्ण कर ली गई है और उन्हें केन्द्रीय पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिवस में किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की राशि जमा हो जायेगी।
डॉ. पवन ने बताया कि 6 जून से एसएमएफ पोर्टल सभी पात्रा किसानों के लिये आवेदन करने हेतु खोला जा चुका है। किसान संबंधित नजदीकी-मित्र केन्द्र पर जाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि राज्य से इस योजना के लिये अबतक 38 लाख 10 हजार 80 किसानों ने आवेदन किया है।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों द्वारा आवेदन के दौरान बैंक खाता नम्बर, आईएफएससी कोड आदि जानकारी गलत अपलोड कर दी थी, ऐसे किसान अब-मित्र केन्द्र पर जाकर ऐसी जानकारी को दुरस्त कर सकते हैं ताकि उनको भुगतान हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement