बेटिकट यात्रियों के विरूद्ध सघन टिकट चैकिंग अभियान 472 मामलों से 1,38,865 रूपये वसूले


श्रीगंगानगर। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीकानेर श्री जितेन्द्र मीणा के निर्देशन में बीकानेर मंडल के विभिन्न खंडों पर 34 टीटीई स्टाफ के साथ बीकानेर को बेस रखते हुए 10 जून 2019 को विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत औचक चेकिंग करते हुए बेटिकट यात्रियों के 438 मामलों मं रूपये 25,365 अतिरिक्त किराए सहित रूपये 1,34,865 तथा बिना बुक सामान के 34 मामलों में 4000 सहित कुल 472 मामलों से कुल रूपये 1,38,865 वसूल किये गये। रेल प्रशासन बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने के लिये ऐसे अभियान सत्त रूप से चलाती रहेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ