Advertisement

Advertisement

40 पीएस के आँगनवाड़ी केंद्र में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया

समेजा कोठी।मानव अधिकार संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुनील मेघवाल ने बताया कि आज मनोहर बाल मंदिर समिति की और से संचालित जागृति नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र व मानव अधिकार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में गांव 40 पीएस के आँगनवाड़ी केंद्र में नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मानव अधिकार संगठन रायसिंहनगर तहसील उपाध्यक्ष हरविंद्र सिंह पन्नू व डॉ नितिन सिंघने नशे को एक अभिशाप बताते हुए हमेशा दुरी बनाये रखने का आहवान किया ।आपने बताया कि पहले तो नशा आदमी करता है कि पीता है व कुछ समय बाद नशा आदमी को पिने लगता है नशा प्रयोग करने से सबसे पहले हम धन की बर्बादी करते हैं फिर शरीर का नुकसान व घर में हमेसा क्लेश रहता है व घर परिवार बर्बाद होने के कागार पर पहुँच जाता हैं। शिविर में निःशुल्क परामर्श और निःशुल्क दवाईया दी गई। इस अवसर पर मानव अधिकार संगठन रायसिंहनगर तहसील उपाध्यक्ष हरविंद्र सिंह पन्नू, करणपुर तहसील महासचिव सुनील हीर, डॉ बेअंत सिंह, गोरामहल सिंह,साधु सिंह ,सरजीत सिंह ,गुरदेव सिंह पन्नू , डॉ नितिन सिंह,नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे। डॉ नितिन सिंह ने अपनी सेवाएं दी और इस शिविर के माध्यम से नशे के प्रति जागरूक किया गया व नशा न करने का प्रण दिलाया गया।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement