Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी - मुख्य मार्ग पानी से भरा जनता परेशान

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)  केन्द्र सरकार के भरसक प्रयास के बावजूद गावों को कीचड़ मुक्त नही किया जा सका हैं।पंचायत स्वच्छता का लिखा बोर्ड भले ही लगवा दे लेकिन जमीनी हकीकत किसी से छुपी नही हैं।समेजा कोठी पंचायत के वार्ड एक की खाद बीज सोसायटी वाली गली का तो बुरा हाल हैं इस गली में तो पैदल चलना भी मुश्किल हैं।पंचायत सरपंच व सचिव को लोगो की परेशानी से कोई लेना देना नही हैं।सचिव चाहे तो सरकार से पकी गली मंजुर करवाकर जनता को राहत पंहुचा सकता हैं।ऐसा ही मामला आज सतर्कता समिति की बैठक में कलेक्टर के समक्ष आया तो समस्या पर सुनवाई करते हुये सात दिन में गली पक्की कर रिपोर्ट सौपने का आदेश पंचायत समिति अधिकारी को मिला लेकिन सोचने की बात हैं की सरकार सरपचों से विकास कार्य चाहती फिर यह कीचड़ समस्या क्यों।समेजा पंचायत चाहे तो जनता को राहत दे सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement