Advertisement

Advertisement

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

रायसिहनगर/आज पंचायत समिति रायसिंहनगर में ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र श्री गंगानगर से रायसिंहनगर ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक (एन.वाई. वी.) अभिषेक प्रजापति  एवं इंद्रजीत सिंह खीवा तथा प्रजापति युवा मण्डल 68आर.बी. द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नेहरू युवा केंद्र, श्री गंगानगर के जिला युवा समन्वयक भूपेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार इसका विषय देश प्रेम एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तथा इसकी थीम सबका साथ, सबका विकास,और सबका विश्वास रखा गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायसिंहनगर के ब्लॉक विकास अधिकारी श्री अभिमन्यु चौधरी थे।इन्होंने उपस्थिति युवाओं को बहुत ही ज्ञान वर्धक बातें बताई जिन्हें अपना कर युवा पीढ़ी स्वयं का तथा हमारे देश का विकास कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में रायसिंहनगर क्षेत्र के आस पास के युवाओं ने तथा तीन महाविद्यालयों महर्षि दयानंद स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, शकुंतलम महाविद्यालय एवं शहीद भगत सिंह स्नतकोतर महविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किशोर बारुपाल पुत्र श्री सोना राम, द्वितीय स्थान भूवी ग्रोवर पुत्री श्री संजय कुमार तथा तृतीय स्थान पल्लवी पुत्री श्री राकेश कुमार ने प्राप्त किया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह, कपड़े से बने थैले तथा एक एक पेड़ दिया गया । एन. वाई. वी. अभिषेक प्रजापति ने बताया कि इन तीनों विजेताओं को प्रमोट करके जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भेजा जाएगा । कार्यक्रम में स्वचछ भारत मिशन, जल शक्ति अभियान, वृक्षारोपण के प्रति युवाओं को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में महेंद्र कुमार (एस.बी.एम./ ब्लॉक कोर्डिनेटर) पंचायत समिति रायसिंहनगर, सुमित सुडा,एवं सुमन रहे। कार्यक्रम में रायसिंहनगर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से मनदीप सिंह जी ने युवाओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी तथा विजेताओं को सम्मानित किया गया।इस दौरान डॉक्टर कलाम फाउंडेशन ततारसर (50एन.पी.) से विनोद सुथार मौजूद रहे तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement