श्रीगंगानगर। माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुषमा पारीक के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री अरूण गोदारा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनवाली, उप स्वास्थ्य केन्द्र बुधरवाली में लेबर रूम का एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादुलशहर का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनवालदी में निर्माण कार्य चलना पाया गया और वर्तमान में प्रसव हेतु किसी प्रकार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही होना पाया गया। उप स्वास्थ्य केन्द्र बुधरवाली में भी प्रसव हेतु कोई उचित व्यवस्था नही पाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादुलशहर के लेबर रूम का निरीक्षण करने पर उसमें प्रसव हेतु सभी सुविधाएं पाई गई। इसके साथ-साथ महिला वार्ड एवं पुरूष बार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुषमा पारीक के साथ मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्रीगंगानगर श्री अरूण गोदारा भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे