उद्यम समागम कार्यक्रम की शुरूआत
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार एमएसएमई-डीआई एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उधोग केन्द्र श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वाधान में जिला उद्यम समागम कार्यक्रम शुक्रवार को रतन रिसोर्ट गगन पथ श्रीगंगानगर में प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनैद ने स्टाॅलों का अवलोकन करते हुए उधोग विभाग द्वारा निर्मित उद्यमी मार्गदर्शिका एंव राजीविकास महिला सशक्तिकरण मार्गदर्शिका का विमोचन किया।
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि कार्यक्रम के लिये श्रीगंगानगर जिले की प्रमुख थीम कृषि प्रसंस्करण, एग्रो प्रोसेसिंग रखते हुए अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र यथा हस्तशिल्प, फूड प्रोसेसिंग तथा अन्य विविध उद्योगों को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार की उद्योगों को सहायता देने वाली सभी महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम, जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट योजना, क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फंड फाॅर माइक्रो एंड स्माॅल इंटरप्राईजेज, ब्याज अनुदान योजना आदि एवं राज्य सरकार की राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019, औद्योगिक विकास नीति 2019, राजस्थान सोलर पाॅलिसी 2019, राजस्थान एग्रो प्रोसेसिंग पाॅलिसी 2019, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना व अन्य एमएसएमई योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री हरीश मित्तल ने बताया कि दो दिवसीय प्रदर्शनी में 45 स्टाॅलों पर जिले के विभिन्न उद्यमियों एवं राजकीय विभागो द्वारा उप्तादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया गया है। कार्यक्रम में एमएसएमई विषयों पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अच्छा काम करने वाले बैंको व उद्यमियों को सम्मानित किया गया। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के 43 स्वयं सहायता समूह को लगभग 69.70 लाख के ऋण हेतु बैंकर चैक वितरित किये गये। खादी को लोकप्रिय बनाने के लिये विद्यार्थियों द्वारा खादी वस्त्रों का फैशन शो प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा विभिन्न विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कार्यालय आयुक्त उद्योग जयपुर के संयुक्त निदेशक श्री पी. एन. शर्मा, उपखंड अधिकारी श्री उम्मेद सिंह रतनू तथा जिले के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, प्रमुख बैंको के वरिष्ठ अधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे