समेजा कोठी/अनुपगढ़/पदमपुर(सतवीर सिह मेहरा)आज दोपहर बाद मौसम नेे करवट ली और बादल जम कर बरसे जिससे गेंहू की फसल तेज हवा के चलने से टूटकर जमीन पर बिछ गई जिससे किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरे खींच गई।समेजा के सीमावर्ती क्षैत्र 40,41,44 पीएस में चने के आकार के ओले पड़े जिससे सरसों की फसल को नुकसान होने की संभावना मानी जा रही हैं।वही अनुपगढ़ के आस पास के ईलाको में भी ओलावृष्टि हुई जिससे किसान परेशान दिखे।क्योंकि यहा पर पीछले महिने ओलावृष्टि से सरसों के सारे फुल टूटकर जमीन पर गिर गये थे व किसानों की फसले नष्ट हो गई थी आज भी भगवान ने उन किसानें की दुखती रग पर हाथ रख दिया व गेंहु की फसल जमीन पर गिरा दी।
आज हुई ओलावृष्टि से सैकडों क्वि्विटल फसल कम होने का अनुमान हैं।अब पक्की फसल ओलावृष्टि के चलते नष्ट हो रही हैं जिससे किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा हैं।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे