Advertisement

Advertisement

जिला स्तरीय वाॅर रूम, हेल्प डेस्क प्रतिदिन तीन पारियों में दी जायेगी सेवाएं

श्रीगंगानगर, 21 सितम्बर। प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान एवं शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में जिला स्तर पर स्थित  कोविड डेडिकेटड अस्पताल में जिला स्तरीय वाॅर रूम, हेल्प डेस्क वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में स्थापित की जानी है एवं इनकी माॅनिटरिंग में प्रतिदिन तीन पारियों में डाॅक्टर की अध्यक्षता में अन्य आवश्यक स्टाफ नियुक्त रहेगा। इस वाॅर रूम, हेल्प डेस्क पर कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति या कोविड-19 संदिग्ध व्यक्ति स्वयं सीधे या राज्य स्तरीय हेल्प डेस्क 181 द्वारा काॅल कर समस्या के बारे में बता जायेगा। 

जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि हेल्प डेस्क को इस शिकायत का 30 मिनट के अंदर आवश्यक कार्यवाही कर जवाब देना होगा। हेल्प डेस्क के साथ राउण्ड द क्लाॅक 24 गुणा 7 आॅक्सीजन सिलेण्डर, ऐम्बुलेंस भी उपलब्ध रहेंगी। हेल्प डेस्क के पास जिले के सभी कोविड केयर सेन्टर, कोविड हेल्थ सेन्टर, कोविड डेडिकेटड अस्पताल की रियल टाईम वेकेंसी भी अपडेट रहेगी ताकि संदिग्ध व्यक्ति को ऐम्बुलेंस के साथ सीधे वहां भेजा जा सके। हेल्प डेस्क की प्रभारी नगरविकास न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा को नियुक्त किया गया है।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजकीय जिला चिकित्सालय द्वारा एक फोन नम्बर आवंटित करते हुए राजकीय जिला अस्पताल में वाॅर रूम, हेल्प डेस्क को स्थापित कर आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी एवं गठन उपरांत इसकी सूचना आज की चिकित्सा विभाग जयपुर को प्रेषित की जायेगी। स्टाफ की आवश्यकता होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा स्टाफ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करवाया जायेगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस हेल्प डेस्क हेतु आॅक्सीजन सिलेण्डर, डेडिकेटड एम्बुलेंस राउण्ड द क्लाॅक 24 गुणा 7 एवं कोविड-19 हेतु अन्य आपात आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाये जायेंगे। आवश्यकता होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी संसाधन उपलब्ध करवाए जायेंगे। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी संयुक्त रूप से माॅनिटरिंग कर कोविड-19 हेतु चिन्हित संस्थानों की उपलब्धता जांचते रहेंगे। हेल्प डेस्क को सभी कोविड-19 हेतु चिन्हित संस्थानों की उपलब्धता की जानकारी रियल टाईम वेकेंसी मोड पर अपडेट रखनी होगी। स्टेट काॅल सेन्टर 181 से सूचना मिलने पर या संदिग्ध व्यक्ति स्वयं सूचना देने पर वाॅर रूम, हेल्प डेस्क टीम को 30 मिनट में आवश्यक कार्यवाही कर जवाब देना होगा। स्टेट काॅल सेन्टर 181 से सूचना मिलने पर या संदिग्ध व्यक्ति स्वयं सूचना देने पर वाॅर रूम, हेल्प डेस्क टीम द्वारा उनकों अन्य किसी संबंधित अधिकारी से बात करने को नहीं कहा जायेगा, समस्त आवश्यक कार्यवाही स्वयं के स्तर से कर प्रतिउत्तर में संतुष्टिप्रद जवाब दिया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हेल्प डेस्क सभी ब्लाॅक स्तर पर भी स्थापित करवाई जायेगी। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement