Advertisement

Advertisement

आत्मा योजनांतर्गत कृषि भ्रमण

श्रीगंगानगर,। आत्मा योजना अन्तर्गत पंचायत समिति श्रीविजयनगर के गावों का संयुक्त भ्रमण किया, जिसका आयोजन ग्राम पंचायत 6 एपीडी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर किया गयाए जिसमें लगभग 25 किसानों ने भाग लिया। 

डाॅ. रवि कुमार मीणा शस्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र पदमपुर ने उनके संस्थान द्वारा आयोजित किये जा रहे प्रशिक्षणों एवं उनके फार्म पर उत्पादित बीजों की विस्तार से जानकारी देते हुए सरसों, गेहूं की बुवाई एवं खाद, बीज, सिंचाई के प्रबन्धन के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा कृषकों द्वारा इन फसलों के संबंध में पुछे गये प्रश्नों का विस्तारपूर्वक निवारण किया गया।
उप परियोजना निदेशक आत्मा श्री हरबंस सिंह द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में बताते हुए आत्मा योजनान्तर्गत कृषक हित के कार्यक्रमों जैसे प्रशिक्षण, प्रदर्शन, भ्रमण, गोष्ठी, कृषकों को जिला व पंचायत समिति स्तर पर कृषक पुरूस्कार से सम्मानित करवाना आदि की जानकारी दी।
उप परियोजना निदेशक (आत्मा) श्री विकास कुमार द्वारा उपस्थित कृषकों को रबी फसलों के लिए खेत की तैयारी, बुवाई तथा बिजाई से पूर्व बीजोपचार, सिंचाई व्यवस्था, उर्वरक व कीटनाशी उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर देय डिग्गी निर्माण पर अनुदान, कृषि यंत्रों पर अनुदान, कृषि पौध संरक्षण उपकरणों पर अनुदान आदि की विस्तार से जानकारी दी एवं उपस्थित कृषकों से कृषि से संबंधित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक रूचि लेकर भागीदारी लेने का आग्रह किया।
सहायक कृषि अधिकारी (उद्यान) श्री सतपाल सहारण द्वारा उद्यान विभाग में देय सुविधाओं के अन्तर्गत नये बगीचों की स्थापना, पुराने बगीचों का जीर्णोद्वार, ग्रीन हाऊस, शेडनेट हाऊस, मधुमक्खीपालन, पैक हाउस, सौर ऊर्जा सयंत्रा, मशरूम उत्पादन एवं सामुदायिक जल स्त्रोत आदि के बारे में तथा भूमि की उर्वरा शक्ति बनाये रखने एवं जैविक खेती के बारे में किसानों को जानकारी देते हुये वेस्ट डि-कम्पोजर का उपयोग करते हुये कम से समय में कम्पोस्ट खाद तैयार करने एवं जैविक कीट नियंत्रण अपनाने की सलाह दी एवं नये बगीचों की स्थापना के समय रखी जाने वाली सावधानियां जैसे मृदा जांच, पानी की उपलब्धता, पौधों का चयन आदि के बारे में भी जानकारी दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement