विशेष अभियान आवाज के तहत जिले के समस्‍त वृताधिकारीगण, थानाधिकारीगण की वीडियो काॅन्‍फ्रेंस

 


श्रीगंगानगर। आज महिला अत्याचार एवं बलात्कार के प्रकरणों में जागरूकता लाने हेतु एक विशेष अभियान आवाज  के तहत जिले के समस्‍त वृताधिकारीगण, थानाधिकारीगण की वीडियो काॅन्‍फ्रेंस के जरिए मिंटिग ली व इस अभियान की कार्य योजना के बारे में आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए। आवाज बैनर का विमोचन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ