Advertisement

Advertisement

अल्पसंख्यक समुदाय के लिये अनुप्रति योजना विधार्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राश

श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, बौद्ध, जैन) के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिये अनुप्रति योजना के तहत विभिन्न प्रकार की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीता पूनिया लुनाचय ने बताया कि संघ लोक सेवा व राज्य लोक सेवा आयोग (आईएएस व आरएएस) की भर्ती परीक्षा में प्रारम्भिक, मुख्य और साक्षात्कार तीनों स्तरों पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है। आईएएस व आरएएस की प्रारम्भिक परीक्षा पास करने पर 65 हजार व 25 हजार रूपये, मुख्य परीक्षा में पास होने पर 30 हजार व 20 हजार व अंतिम रूप में चयन होने पर 5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उतीर्ण करने के बाद मेडिकल व इंजीनियनिंग काॅलेज में प्रवेश लेने पर 10 हजार से 1 लाख रूपये तक सहायता राशि भी उपलब्ध करवाई जाती है। अभ्यर्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम व सरकारी सेवा में न हो, वे इस योजना का लाभ उठा सकते है। इसके अतिरिक्त एम्स, इसरो, आईआईटी केट, राष्ट्रीय विधि विश्व विधालय, एआईसीटीई, आईआईएम आदि में प्रवेश के लिये भी विभिन्न प्रोत्साहन राशियों का प्रावधान है। अधिक जानकारी के लिये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीगंगानगर कार्यालय में या दूरभाष नम्बर 0154-2440206 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement