Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर से कोटा एवं झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा की शुरुआत मंगलवार से

 आरक्षित टिकट के साथ यात्री कर सकेंगे सफर

श्रीगंगानगर,। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा एवं झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुनील बेनीवाल ने बताया कि कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल गाडी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 4 दिन) रेलसेवा 12 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को कोटा से शाम 5.20 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 9.55 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02982 श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन)  15 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शुक्रवार व रविवार को श्रीगंगानगर से शाम 5.40 बजे रवाना होकर सादुलशहर, हनुमानगढ़ जंक्शन, सूरतगढ़ के रास्ते अगले दिन प्रातः 9.55 बजे कोटा पहुॅचेगी।
झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल
 उन्होने बताया कि गाडी संख्या 02997 झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 3 दिन) रेलसेवा 14 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक बुधवार, गुरूवार व रविवार को झालावाड़ सिटी से शाम 3.25 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः10.15 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02998 श्रीगंगानगर-झालावाड़ सिटी सुपरफास्ट स्पेशल  रेलसेवा मंगलवार 13 अक्टूबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से शाम 5.20 बजे रवाना होकर केसरीसिंहपुर, श्री करणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर के रास्ते अगले दिन 11.55 बजे झालावाड़ सिटी पहुॅचेगी।
 इन दोनों रैलसेवाओ में एक सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 पाॅवरकार डिब्बे होंगे। यात्रा से पूर्व सभी यात्रियों को आरक्षण करवाना जरूरी होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement