Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर ने ली कोविड-19 संबंधी बैठक


श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सर्तकता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में कोविड-19 एवं मौसमी बीमारियों को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।

जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दो-चार दिनों से राज्य में प्रतिदिन कोविड संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि श्रीगंगानगर जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या में कमी आई है, फिर भी इस बात को ध्यान में रखते हुए श्रीगंगानगर जिले में भी सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल ने बताया कि 17 नवम्बर को आठ मरीज, 16 नवम्बर को 20 मरीज, 15 नवम्बर को 91 मरीज, 14 नवम्बर को 84 मरीज, 13 नवम्बर को 122 मरीज तथा 12 नवम्बर को 38 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हंै। जिले में पिछले सप्ताह से प्रतिदिन जांच की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में प्रतिदिन 400 नमूने लिये जा रहे है। जिला मुख्यालय पर चार सेम्पलिंग कैम्प एवं दो मोबाईल टीमों द्वारा नमूने लिये जा रहे है। जिले के आठ खण्डों में प्रत्येक खण्ड पर नमूने लिये जा रहे है। भविष्य में सेम्पलिंग कैम्प की संख्या ओर बढ़ाई जायेगी।
जिला प्रशासन के निर्देश पर अन्तर विभागीय सहयोग से पूर्व में गठित ग्राम स्तरीय दलों को सक्रिय कर शहरी क्षेत्र में अभियान चलाकर टेस्ट संख्या बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में जिला अस्पताल में कोविड से संबंधित 140 बेड, आईसीयू बेड 18, वेंटिलेटर बेड 18, आॅक्सीजन स्पाॅट बैड 50 तथा बाई पेप 6 की व्यवस्था है। इसी प्रकार जन सेवा हाॅस्पीटल में 140 बेड, आईसीयू बेड 40, वेंटिलेटर बेड 5, आॅक्सीजन स्पाॅट बेड 50, बाई पेप 8, तथा कोविड केयर सैन्टर में 50 बैड की सुविधा है। इसी प्रकार आस्था किडनी अस्पताल में 30 बेड, आईसीयू बेड 8, वेंटिलेटर बेड 3, आॅक्सीजन स्पाॅट बेड 22 तथा बाई पेप 2 की सुविधा है।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिला प्रशासन के सहयोग से आमजन में भीड़ वाले स्थान पर कोविड बचाव हेतु विशेष अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क वितरण, मास्क का उपयोग एवं हाथ धोने के प्रशिक्षण दिये जायेंगे। चिकित्सा संस्थानों में कोविड से संबंधित आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। होम आईसोलेटिड कोविड व्यक्तियों की गुणवत्तापूर्ण परामर्श एवं सुविधा, पोस्ट कोविड व्यक्तियों को समय पर चिन्ह्किरण एवं उपचार, सभी चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ को आॅक्सीजन थेरेपी प्रशिक्षण एवं चिकित्सीय संस्थाओं में आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। कोविड बचाव जागरूकता के लिये रैली, जागरूकता रथ, बल्क एसएमएस, पेम्फ्लेट वितरण, पोस्टर एवं फलैक्स इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया जाये। ‘नो मास्क नो एंट्री‘ तथा ‘नो मास्क नो एग्जिट‘ का व्यापक प्रचार किया जाकर आमजन द्वारा इसे अपनाने पर जोर दिया जाये।  
बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement