Advertisement

Advertisement

30 नवंबर तक बच्चों को कमजोरी से बचाने के लिए सरकार पिलाएगी विटामिन ’’ए’’ की खुराक



- एक माह में कवर होंगे 9 माह से पांच साल तक के डेढ़ लाख से अधिक बच्चे
हनुमानगढ़। जिले में बाल स्वास्थ्य पोषण के तहत बच्चों को बीमारी और कमजोरी से बचाने के लिए विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार किया है। इस प्लान में 9 माह से 5 साल तक के एक लाख 68 हजार 583 बच्चे कवर किए जाएंगे। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार ने इस संबंध में बताया कि विटामिन-ए कार्यक्रम 30 अक्टूबर से लॉन्च किया गया है। 30 नवंबर तक इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा। इसमें निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाई जाएगी। बच्चों को बीमारी सहित कमजोरी से बचाने के लिए यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से संचालित किया जाएगा। इस में आशा सहयोगिनी भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी।
महिला और बाल विकास विभाग का रहेगा सहयोग
प्रदेश स्वास्थ्य निदेशालय के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। इस संबंध में एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नौ माह से पांच साल के बच्चों को छह-छह माह के अंतराल में विटामिन ’’ए’’ की खुराक दिया जाना जरूरी है।
9 महीने से 5 साल उम्र के बच्चे रहेंगे शामिल
डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस कार्य में आंगनबाड़ी में दर्ज कुपोषित बच्चों के अलावा 9 महीने से 5 साल तक के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए अलग से कोई विशेष कैटेगरी जारी नहीं की गई है। सभी बच्चों को इसके लिए पात्र माना गया है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी की मौजूदगी में विटामिन ’’ए’’ की खुराक पिलाएगी। इसके अलावा सीएचसी, पीएचसी, सबसेंटर पर गाइडलाइन के अनुसार बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए जन जागरूकता के भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

बॉक्स
किसे कितनी डोज दें
सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि विटामिन ’’ए’’ की खुराक देने के लिए अलग-अलग उम्र के बच्चों में अलग-अलग मात्रा तय की गई है। इसको लेकर अभियान के दौरान कार्य करने वाले चिकित्साकर्मियों को जानकारी दे दी गई है। नौ माह से एक साल तक के बच्चों को 1 एमएल, एक साल से उपर व 5 साल तक की उम्र के बच्चों को 2 एमएल दवा का डोज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र के हिसाब से शरीर में आवश्यकता कम और ज्यादा होती है। उन्होंने बताया कि विटामिन ’’ए’’ की खुराक के समय कोविड गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement