श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने सोमवार को नगर पालिका आम चुनाव 2020 के दौरान नगरपालिका रायसिंगनगर व नगरपाकिल अनूगढ के मतदानों केन्द्रों निरीक्षण किया तथा रिटर्निंग अधिकारियों को निषपक्ष, स्वतंत्र व भय मुक्त में वातावरण चुनाव करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा बताया कि चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पूरी पालना की जाए। नगर निकाय चुनाव 2020 के तहत 11 दिसम्बर 2020 को नगरपालिका अनूपगढ के मतदान केन्द्र के मध्यनजर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत द्वारा सोमवार को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया।
जिला कलक्टर श्री वर्मा द्वारा कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मतदान दिवस को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग पालना करवाते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार एवं सरकार की गाईडलाईन की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करवाने हुते पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान केन्दों पर पेयजल, विधुत रैम्प, इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के हेतु निर्देशित किया। उन्होने बताया कि मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के उपरान्त चुनाव से संगंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा नगापालिका आम चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था एवं पर पूर्ण नियंत्राण रखते हुए निष्पक्ष एवं निर्भिक तरीके से शान्तिपूर्ण सम्पन्न करवाए जाने हेतु निर्देशित किया।उन्होने मतदन दलों की रवानगी हेतु प्रस्तावित स्थल स्वामी विवेकानन्द माॅडल स्कूल का निरीक्षण करते हुए मतदान दलों की रवानगी स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। अनूपगढ नगरपालिका चुनाव मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी श्री पवन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश खिंची, रायसिंहनगर उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री नितीशकांत एवं तहसीलदार तथा थानाधिकारी अनूपगढ के श्री सुरेन्द्र कुमार उपस्थित थे। इसी प्रकार रायसिंगनगर में भी आरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे