श्रीगंगानगर,। औषधि नियंत्रक विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने के कारण 3 मेडिकल स्टोर की एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति विड्रा कर ली गई है।
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि वलैदीमीर फार्मा श्रीगंगानगर, जीवन फार्मा श्रीगंगानगर तथा इसजू फार्मास्यूटिकल्स सूरतगढ से 10 एनडीपीएस दवाओं की स्वीकृति को विड्रा कर लिया गया है।----------
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे