Advertisement

Advertisement

पल्स पोलियो व कोविड-19 टीकाकरण की बैठक सम्पन्न दोनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाए जाएंगेः जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर,। जिला कलेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को पल्स पोलियो और कोविड -19 टीकाकरण की बैठक सम्पन्न हुई। जिला कलेक्टर ने कहा कि दोनों कार्यक्रम सफलतापूर्वक चलाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी टीकाकरण अभियान के दौरान रेगुलर एक्टिविटीज डिस्टर्ब नहीं होंगी व टीकाकरण की व्यवस्था अलग से की जाएगी जिसमें प्रोटोकाॅल गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इस दौरान साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा तथा बायोमेडिकल वेस्ट के लिए इंतजाम रहेंगे। एग्जिट व एंट्री अलग-अलग रखी जाएगी वह मूवमेंट को नियंत्रित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में जन प्रतिनिधिगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे तथा दोनों कार्यक्रम सही ढंग से हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है।

कोविड-19 की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

उन्होंने बताया कि ब्लाॅक का माईक्रोप्लान एवं उसका रिव्यु समस्त खण्डों को प्राप्त हो गया है। जिले में कुल कोल्ड चैन स्टोरेज 58 है। कोल्ड चैन पाईन्ट के अतिरिक्त 23 वैक्सीनेशन सत्रा बनाये गये हैं। प्रत्येक वैक्सीन सत्र के लिये प्रशिक्षण कार्य करवा दिया गया है। सुपरवाईजर्स टीम का गठन कर दिया गया है। समस्त दलों का गठन किया जा चुका है। अतिरिक्त 10 दलों का गठन किया जा रहा है। सथनांतरित होकर आने वाले-जानेवाले कर्मचारियों/अधिकारियों के नाम कोविन पोर्टल से जोड़ने-हटाने का कार्य करवाया जा रहा है। ग्लोसी फ्लेग्स लगवाने हेतु निर्देश दिये जा चुके हैं। प्रत्येक वैक्सीनेशन सत्र हेतु ए.ई.एफ.आई किट की व्यवस्था हेतु पाबन्द कर दिया गया है। प्रत्येक खण्ड स्तर पर एक टीकाकरण दिवस पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं।    

पल्स पोलियो अभियान संचालन एवं पर्यवेक्षण समितियों का गठन एवं आपसी समन्वय
अभियान के प्रभावी संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तर पर डीटीएफ एंव तहसील स्तर पर टीटीएफ का गठन कर दिया गया है। सभी टीटीएफ सचिव अभियान से पूर्व टीटीएफ सदस्यों की दो बैठक आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा बैठक दिनांक की सूचना, बैठक उपरांत बैठक कार्यवाही जिला कार्यालय को प्रेषित करेंगे।

प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण

अभियान की सफलता हेतु वैक्सीनेटर एवं पर्यवेक्षकों का अच्छी तरह से प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है। प्रशिक्षिकों का प्रशिक्षण 9 जनवरी 2021 को दिया जायेगा।
शीत श्रृंखला उपकरणों की उपलब्धता/आवश्यकता
सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र में कोल्ड चेन उपकरणों की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता जांच लेने हेतु पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है। यदि और कोल्ड चेन सामग्री यथा आईएलआर, डीप फ्रिज, आईस पैकस, कोल्ड बाॅक्स आदि की आवश्यकता है तो उस की मांग तुरन्त उपलब्ध करा दी जाएगी ।
विधुत की निर्बाध आपूर्ति संबंधी
विधुत विभाग से समन्वय स्थापित कर लिया जाएगा ताकि वैक्सीन लगाने के समय विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो।
पोलियो वैक्सीन की गुणवत्ता बनी रहेए इसके लिये आवश्यक है कि वैक्सीन को निर्धारित तापक्रम पर रखा जाये। इसलिये विधुत सप्लाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो इस हेतु अपने-अपने क्षेत्र के एईएन, जेईएन के सम्पर्क में रहकर अभियान के दिनों मे वैक्सीन डिपो पर निर्बाध विधुत आपूर्ति हेतु प्रयास करें। यदि विधुत की आपूर्ति में कोई दिक्कत आती है तो बाजार से बर्फ क्रय कर कोल्ड चेन बनाये रखें।

पर्यवेक्षकों एवं वैक्सीनेटरों के नियुक्ति आदेश

खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्रा के उपखण्ड अधिकारियों से अभियान में कार्य करने वाले वैक्सीनेटरों एवं पर्यवेक्षकों के नियुक्ति आदेश तैयार करवा संबंधित को तामील करवायें व एक प्रति जिला कन्ट्रोल रूम को भिजवायें। डयूटी लगाते समय ध्यान दें हाई रिस्क ऐरिया में कार्य के प्रति समर्पित कर्मचारियों की ड्यूटी लागाई जाये ताकि वहां पर कोई बच्चा दवा पीने से वंचित न रहें।

पर्यवेक्षकों एवं वैक्सीनेटरों का प्रशिक्षण

वैक्सीनेटर व सुपरवाईजरों को गुणवत्तापूर्णक प्रशिक्षण दिया जाये। वैक्सीनेटरों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित अवधि के अनुसार बनाकर अतिशीघ्र जिला कन्ट्रोल रूम को भिजवाये ताकि उनकी माॅनिटरिंग की जा सके। प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा सुनिश्चित करें कि समस्त वैक्सीनेटर्स एवं पर्यवेक्षक एक साथ प्रशिक्षण में उपस्थित हों। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षण की उपस्थिति एवं अनुपस्थित रहने वाले वैक्सीनेटर्स एवं पर्यवेक्षकों की सूची उसी दिन सायं तक कार्यालय हाजा में प्रेषित करें क्योंकि इसकी सूचना उसी दिन सायं निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर को प्रेषित की जानी है। प्रशिक्षण जिला स्तर से प्रशिक्षित प्रशिक्षक द्वारा ही दिया जाये।

वैक्सीन एवं प्रचार प्रसार सामग्री की उपलब्धता

राज्य स्तर से वैक्सीन प्रचार प्रसार साम्रगी प्राप्त हो गयी हैए जो जिले में वितरित कर दी जावेगी। वैक्सीन पूर्व में उपलब्धियों के अनुसार प्रदान की जावेगी। अतः बूथ वार व दिन वार वैक्सीन का आंकलन कर उसी अनुसार जिपर बैग में वैक्सीन प्रदान की जाये।
हाई रिस्क एरियाध्ईंट भट्टा हेतु योजना
हाई रिस्क एरिया, ईंट भट्टों, तंग बस्तियों, कन्स्ट्रेक्शन साईट व घुमन्तु जनसंख्या के लिये सावधानीपूर्वक योजना बनाई जाये। ताकि कोई भी हाई रिस्क एरिया वंचित न रहे। सभी बीसीएमओ इन एरिया में कार्यरत टीमों को निर्देशित करेंगे कि ईंट भट्टों पर यदि मजदूर कार्य कर रहे है तो उनके कार्य स्थल पर जाकर सभी बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित कहो व कोई बच्चा इससे वंचित न रहे।

वाहन व्यवस्था

अभियान में वाहनों की व्यवस्था पूर्व की भांति ही रहेगी। दो सुपरवाईजरों हेतु एक जीप आवंटित की जाएगी। सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाहन आवंटन पश्चात उतनी संख्या में वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।

ब्लाॅक/तहसील स्तरीय रिपोर्टिंग सेल/नियंत्रण कक्ष का गठन
समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी तहसील स्तर पर पल्स पोलियो नियंत्राण कक्ष का गठन कर उसमें लगे कर्मचारियों की सूची एवं मोबाईल नम्बर जिला प्रकोष्ठ को प्रेषित करेंगे ।
बूथ कवरेज बढ़ाने हेतु आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से अभी से जनसाधारण से सम्पर्क स्थापित किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर दवा पिलाई जा सके। बैनर्स एवं पोस्टर्स  का प्रदर्शन, माईकिंग ग्रामीण क्षेत्र में जीप द्वारा व शहरी क्षेत्रा में रिक्शा द्वारा किया जायेगा। पम्फलेट्स (जीप, रिक्शा द्वारा माईकिंग के साथ), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी द्वारा घर-घर वितरण, अध्यापकों द्वारा छात्रों को संदेश, जागरूकता, धार्मिक संस्थाओं द्वारा माईक संदेश से जागरूकता पैदा की जायेगी ।
बैठक में सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, सीएमएचओ डाॅ. गिरधारी लाल मेहरड़ा, पीएमओ डाॅ. बलवंत सिंह चैहान, आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़, शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement