Advertisement

Advertisement

करणपुर विद्यालय में नशा मुक्ति व जनजागृति कार्यशाला आयोजित

 नशा मुक्त भारत अभियान

करणपुर विधालय में नशा मुक्ति व जनजागृति कार्यशाला आयोजित

श्रीगंगानगर। भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान तथा श्रीएम.एल लाठर डीजीपी राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ओपरेशन प्रहार के अन्तर्गत जिला क्लेक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार शुक्रवार को महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय श्रीकरणपुर मे नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन पुलिस थाना श्रीकरणपुर द्वारा किया गया ।
      कार्यक्रम मे श्री सुरेन्द्र सिह राठोड़ वृताधिकारी श्रीकरणपुर ने मुख्य अतिथी के रुप मे कहा कि नशे का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसकी गिरफ्त मे प्रत्येक आयू वर्ग के लोग एवं महिलाए भी आ रही है जो कि अत्यंत चिंतनीय है, इसलिए भारत सरकार एवं राजस्थान पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिससे आमजन नशें से बच सके तथा समाज नशा मुक्त होकर अपराध मुक्त एवं खुशहाल हो सके ।
       कार्यक्रम मे नशा मुक्ति विशेषज्ञ डाॅ. रविकान्त गोयल ने मुख्य वक्ता के रुप में कहा कि नशा किसी भी पदार्थ का हो, नशे की लत कितनी भी पुरानी क्यो ना हो, उचित ईलाज से बिना तकलीफ के नशा छोड़ा जा सकता है । डाॅ. गोयल ने नशे के दुष्प्रभावो की जानकारी देते हुए नशो से बचने, बचाने, नशा छोड़ने व छुड़वाने के सरल वैज्ञानिक उपायो की जानकारी देते हुए उपस्थित सभा को जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलवायी ।
      कार्यक्रम मे पी.एल.वी. एवं चेस कोच श्री इन्द्र मोहन सिह जुनेजा ने कहा कि नशा किसी भी समस्या का हल नही होता है, वरन नशा मुसीबतो को निमत्रण देता है, नशें से बचकर ही इसके दुष्प्रभावो से बचा जा सकता है। जुनेजा ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए इसकी सफलताओ पर प्रकाश डाला ।
      कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तरुण गुप्ता ने नशे के कंटीले मार्ग को त्याग कर सदाचार युक्त जीवन जीने हेतु उपस्थित सभा का आह्वान किया तथा नशा मुक्ति अभियान से जुड़कर नशे को मिटाने के लिए प्रहारी (फाईटर) बनने के लिए उपस्थित सभा को प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement