आज पुलिसकर्मियों को होगा कोविड वैक्सीनेशन
हनुमानगढ़। कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत फ्रण्टलाइन कर्मियों का वैक्सीनेशन निरंतर जारी है। इसी के तहत शनिवार को 2118 पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि कल वैक्सीनेशन के लिए 16 वैक्सीनेशन साइट्स बनाई गई है, जहां पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी भादरा, पीएचसी भिरानी, पीएचसी गोगामेड़ी, सीएचसी गोलूवाला, टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल, पीएचसी मंदरपुरा, सीएचसी नोहर, सीएचसी पल्लू, सीएचसी पीलीबंगा, सीएचसी रावतसर, सीएचसी संगरिया एवं सीएचसी टिब्बी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके अलावा जंक्शन स्थित डीटीओ ऑफिस के पास स्थित पुलिस लाइन में चार वैक्सीनेशन साइट्स बनाई गई है, जहां टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन प्रातः 9 से 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार को 933 लोगों का टीकाकरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे