समेजा कोठी।आज किसानों ने कृषि जिंसो की खरीद फरोख्त सम्बंधी केन्द्र सरकार की ओर से बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम किया।चक्का जाम में सैंकण्डों किसानों ने भाग लिया।समेजा में भारत माला रोड़ पर ट्रक्टर ट्रोली व कांटो से मार्ग बाधित कर सभा की गई।चक्का जाम कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा।कामरेड़ श्योपतराम मेघवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुये केन्द्र सरकार के प्रति रोष प्रकट किया,कहा की जब तक तीनो कृषि कानून वापिस नही होते तब तक किसान पीछे नही हटेगे।कई किसानों ने सभा के सामने विचार रखे व कानूनों को वापिस लेने की मांग की।आज चक्का जाम के दौरान मलकीत सिह ,बिकर सिह,लखबीर गिल,सोनु चहल,नवनीत शर्मा,जगतार सिह 40 पीएस,सुबा सिह लालपुरा,गोगादेवी,जग्गा सिह मान,श्योपतराम मेघवाल सहित अनेक किसान शामिल थे। मौके पर कानून व्यवस्था के लिए थानाधिकारी चन्द्रजीत सिह भाटी मय जाब्ता तैनात थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे