Advertisement

Advertisement

सुरक्षित मातृत्व अभियान में सुरक्षित हुआ मातृत्व

हनुमानगढ़। जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर 9 मार्च, मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड-ं19 की सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पालन करते हुए चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की गई। आज 76 चिकित्सा संस्थानों पर 1486 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उनके गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के गुर बताते हुए पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई। चिकित्सा संस्थानों पर कोविड-ं19 की सोशल डिस्टेंस सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया। गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की जानकारी भी दी गई। जांच के दौरान हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें तत्काल उपचारित कर आवश्यक रखरखाव के सुझाव दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement