Advertisement

Advertisement

10 फरवरी को वैक्सीन लगवाने वालों को आज लगेगा को-वैक्सीन का टीका

हनुमानगढ़। 10 फरवरी को जिन लोगों के वैक्सीन लगाई गई थी, उनका कल वैक्सीनेशन किया जाएगा। 10 फरवरी को को-वैक्सीन का टीका लगाया गई थी, जिसका दूसरा डोज बुधवार 10 मार्च को लगाया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में जिले में कोविशील्ड एवं को-वैक्सीन से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जिले के वे नागरिक जिन्होंने 10 फरवरी को वैक्सीनेशन करवाया था, वे कल आवश्यक रूप से प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चिकित्सा केन्द्रों पर जाकर वैक्सीनेशन करवा लें। 10 फरवरी को पंचायती राज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हुआ था, जिनका कल वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस विभाग एवं नगरपािलका के कुछ कर्मियों का भी वैक्सीनेशन हुआ था, वे भी कल चिकित्सा केन्द्रों पर जाकर आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन करवाएं।
यहां लगेगी को-वैक्सीन
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि को-वैक्सीन कल आठ चिकित्सा केन्द्रों पर लगाई जाएगी, जिसमें एमजीएम जिला अस्पताल, सीएचसी भादरा, जंक्शन स्थित कैनाल कॉलोनी चिकित्सालय, सीएचसी नोहर, सीएचसी पीलीबंगा, सीएचसी रावतसर, सीएचसी संगरिया एवं सीएचसी टिब्बी में लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के 214 अधिकारियों-कर्मचारियों, नगरपालिका के 75, पंचायती राज विभाग के 699, राजस्व विभाग के 21 एवं चिकित्सा विभाग के 33 अधिकारियों-कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। कुल 1042 लोग कल आवश्यक रूप से को-वैक्सीन का टीका अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण में अब तक 19271 बुजुर्ग व्यक्तियों को लगाई जा चुकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement