जिला कलक्टर ने कृषि मित्र ऐप का प्रथम संस्करण किया लांच
कृषकों, कृषि वैज्ञानिकों व छात्रों के लिये बेहद उपयोगी रहेगा यह ऐपश्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने गुरूवार को कृषि मित्र ऐप का प्रथम संस्करण लांच किया। कृषि मित्र ऐप कृषकों, कृषि वैज्ञानिकों व छात्रों के लिये बेहद उपयोगी रहेगा। यह ऐप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित किया गया है। कृषि मित्रा मोबाईल ऐप का प्रथम संस्करण Google play- https://play.google.com/store/
श्रीगंगानगर जिले के लिये रबी, खरीफ एवं फलों के उत्पादन के लिये ज्ञानवर्धक कृषि मित्र ऐप का विकास राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की जिला ईकाई गंगानगर द्वारा किया गया है। भारत के लगभग 26 राज्यों में नींबू वर्गीय फलों का उत्पादन किया जाता है, जिनमें किन्नू का स्थान विशेष है। किन्नू का उत्पादन राजस्थान में गंगानगर जिले में अधिकांशतः किया जाता है, जिसके स्वाद, रंग, फलों की गुणवत्ता लाजवाब है। नींबू वर्गीय फलों में नर्सरी से लेकर फसल अवस्था तक विभिन्न प्रकार के कीटों का प्रकोप देखा गया है। इस ऐप के माध्यम से अच्छी गुणवत्ता प्राप्त करने के लिये विभिन्न घटकों जैसे पौध लगाना, खाद्य एवं उर्वरक, सिंचाई, देखभाल, कीटों से बचाव, फलों का गिरना, तुड़ाई एवं उपज, नर्सरी पौध परिवहन एवं संस्थापन तथा जैविक किन्नू उत्पादन की तकनीकों पर प्रकाश डाला गया है
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे