Advertisement

Advertisement

स्थानीय निकाय क्षेत्र की मुख्य सड़कों का होगा विकास

 

आगामी दो दिवस में प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जायेंगे
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरपरिषद व नगरपालिकाओं में क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण एवं मुख्य रूप से मरम्मत करने के कार्यों के अंतिम प्रस्ताव आगामी दो दिवस में तैयार किये जाये। स्थानीय निकाय द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव को सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता या अधिशाषी अभियंता द्वारा क्रास चेक किया जाकर अंतिम रूप दें।
जिला कलक्टर श्री वर्मा गुरूवार को नगरीय निकाय क्षेत्र की मुख्य सड़कों के मेजर रिपेयरिंग कार्यों को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र में 20 किलोमीटर तथा नगरपालिका क्षेत्र में 10 किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत की जायेगी। इसके लिये आगामी दो दिवस में महत्वपूर्ण सड़कों के प्रस्तावों को अंतिम रूप देकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट करनी होगी, जिससे जिले की महत्वपूर्ण सड़कों की मरम्मत के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे जायेंगे।
बैठक में नगरपरिषद क्षेत्रा की 11 सड़के चिन्हित की गई है, जिनमें ट्रेक्टर मार्केट क्षेत्र, उद्यम सिंह चैक, जस्सासिंह मार्ग, बसंती चैक, सूरतगढ़ रोड़ से वृद्ध आश्रम, श्याम नगर पुलिया, गुरूनानक बस्ती, काली माता मंदिर से महिला पार्क, गृहरक्षा दल के सामने, राधा कृष्ण मंदिर, 100 फुट रोड़ से पीरखाना तक, एसएसबी रोड़ से जैन भवन तथा उदाराम चैक, सूरतगढ़ रोड़ से मेडिकल काॅलेज के लिये दी गई 9 बीघा भूमि के लिये, तीन पूली से अबोहर हाईवे तक तथा इंदिरा वाटिका के पास की सड़कों का चिन्हिकरण किया गया है, जिन्हें आगामी दो दिवस में अंतिम रूप दिया जायेगा।
बैठक में नगरपालिका केसरीसिंहपुर में वार्ड नम्बर 4 व 19, नगरपालिका सादुलशहर में 5.4 किलोमीटर की सड़के, सूरतगढ़ में 11 सड़के, विजयनगर नगरपालिका में 9600 मीटर, रायसिंहनगर नगरपालिका क्षेत्रा में 9.98 किलोमीटर की सात सड़के, नगरपालिका पदमपुर में 10 किलोमीटर लम्बाई की 24 सड़के, अनूपगढ़ नगरपालिका में 9.9 किलोमीटर की सड़के, करणपुर नगरपालिका में 470 मीटर तथा इसी प्रकार गजसिंहपुर नगरपालिका क्षेत्र में आवश्यकता के अनुरूप प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री वर्मा ने कहा कि स्थानीय निकाय क्षेत्र में नियमानुसार जो मुख्य सड़कें है तथा क्षतिग्रस्त है, उन्हें प्राथमिकता दी जाये। जिस नगरपालिका में 10 किलोमीटर की लम्बाई पूरी नहीं होने या आवश्यकता नहीं होने का प्रमाण पत्रा अधिशाषी अधिकारी से लिया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, पीडब्ल्यूडी के अधीषण अभियंता श्री सुमन मिनोचा, अधीशाषी अभियंता श्री पवन कुमार यादव सहित नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement