पांच और ई-मित्र केंद्र 15 दिनों के लिए निलंबित, एक-एक हजार का जुर्माना भी लगाया
बीकानेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीकरण शिविरों में अनुपस्थित रहने एवं आदेशों की अवहेलना के दोषी पाए जाने के कारण पांच और ई मित्र केंद्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित करने के साथ एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सोमवार को भी पांच ई मित्र केंद्रों के विरुद्ध ऐसी ही कार्यवाही की गई थी।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सँयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि योजना के क्रियान्वयन में ढिलाई को गम्भीरता से लिया गया और जिला कलक्टर के निर्देशानुसार यह कार्यवाही की गई। इसके तहत राकेश कुमार गहलोत, मोहम्मद सलीम, नारायण प्रसाद परिहार, स्वामी ई मित्र, बरकत अली के ईमित्र केंद्रों को निलंबित किया गया है तथा जुर्माना लगाया गया है। साथ ही भविष्य में नियमानुसार कार्य करने के लिए भी पाबंद भी किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे