Advertisement

Advertisement

मेरा आंगन मेरा गांव रहे स्वस्थ इसकी छांव कोविड जागरूकता को लेकर गांव-गांव में दी जायेगी जानकारी

 मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी

मेरा आंगन मेरा गांव रहे स्वस्थ इसकी छांव


कोविड जागरूकता को लेकर गांव-गांव में दी जायेगी जानकारी
श्रीगंगानगर,। सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार सूचना केन्द्र श्रीगंगानगर की ओर से मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी, मेरा आंगन मेरा गांव रहे स्वस्थ इसकी छांव से संबंधित पम्फलेट प्रमुख स्थानों सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी जागरूकता बढ़ाऐंगे।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा हिन्दुस्तान स्काउट गाईड के माध्यम से शहर के प्रमुख स्थानों पर जागरूकता पम्फलेट चस्पा करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी वितरित किये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा कोविड जागरूकता के लिये तैयार किये गये पम्फलेट के माध्यम से शहर के साथ गांव में भी कोरोना का विकराल रूप, बच्चों, युवाओं, गर्भवती महिलाओं में संक्रमण की तीव्रता चिंताजनक, मरीजों में हाई फ्लो आॅक्सीजन और वेंटिलेटर की अधिक आवश्यकता, खतरा आपके द्वार पर है लापरवाही अत्यंत घातक है, की जानकारी दी जायेगी। शुक्रवार को सूचना केन्द्र में सहायक सूचना जनसम्पर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, सुश्री रिचा शर्मा, श्री राजेश सोलंकी ने मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी पोस्टर का विमोचन किया।
पम्फलेट के माध्यम से विषम चुनौतियों में जनप्रतिनिधियों का दायित्व और भी बढ़ जाता है। समय की पुकार है कि आप अपने-अपने गांव और क्षेत्रों की पूर्ण जिम्मेदारी लें, एक-एक जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के लिये लक्ष्मण रेखा खींचकर सुरक्षा चक्र बनाए। गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला निगरानी समितियां बनाएं, घर-घर सर्वें कराएं, सारे आयोजन मेल मिलाप बंद रखें, मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाएं, हल्की खांसी, जुकाम, बुखार पर मरीज को आईसोलेशन में रखें, चिकित्सक को दिखाएं आदि जानकारियां दी जायेगी। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाईड के जिला आॅग्रेनाईजर श्री संदीप मांझू ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उपलब्ध करवाये गये पम्फलेट गांव-गांव तक वितरित कर आमजन को जागरूक किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement