पदमपुर। एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया कांउसिल प्रन्यास के पदमपुर अध्यक्ष घनश्याम हरवानी की अध्यक्षता में हुई आज बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में राजकुमार जुनेजा , हरविन्द्र सिहं मक्कड़ , नरेश तनेजा, सोनू शर्मा के साथ में चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लेकर राजकुमार जुनेजा को विशेष आमंत्रित सदस्य , हरविंदर मक्कड़ ( हिन्दा) महासचिव , नरेश तनेजा उपाध्यक्ष ,सोनू शर्मा प्रचार मंत्री एंव आशीष तनेजा ,केवल धमीजा ,राकेश खींची को सदस्य का दायित्व सोपा गया । वहीं पदमुपर अध्यक्ष हरवाणी बोले की शीघ्र ही तहसील कार्यकारिणी का ओर भी विस्तार किया जाएगा । बैठक में पत्रकारों ने विभिन्न समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक चिंतन और मंथन करते हुए निर्णय लिया कि राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून को हर हाल में लागू करवाने का हर संभव प्रयास सभी पत्रकार साथियों को साथ लेकर किया जाएगा एवं एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल प्रन्यास के नेतृत्व में एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे