Advertisement

Advertisement

अल्पसंख्यक समुदाय को सभी योजनाओं का लाभ मिलेंः प्रभारी मंत्री

 प्रभारी मंत्री ने ली जिला अधिकारियों की बैठक

अल्पसंख्यक समुदाय को सभी योजनाओं का लाभ मिलेंः प्रभारी मंत्री
श्रीगंगानगर,। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग के मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को अवश्य मिले। प्रभारी मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में 20 सूत्री, 15 सूत्री व फ्लैगशिप योजनाओं की सभी विभागों से विस्तार से चर्चा की गई। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंगानगर में पौधारोपण के लक्ष्य अगले 2-3 महीनों में पूर्ण कर लिये जायेंगे। डीएफओ ने बताया कि घर-घर औषधि वितरण योजना के तहत औषधीय पौधे परिवार चिन्हित कर दिये जा रहे हैं व 2 लाख से अधिक पौधे वितरित कर दिये गये है।
डाॅ. बी.डी.कल्ला ने कहा कि पौधे देते समय सभी से शपथ दिलवायें कि वे पौधों का ध्यान रखेंगे तथा कोई भी पौधा सूखने न पाये। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत जामुन, शीशम, नीम, तुलसी, गिलोय, कालमेघ आदि पौधे लगवाये जा रहे हैं। इसी प्रकार सूखे क्षेत्र में बबूल जैसे वृक्ष व कांटेदार पौधे, ऐलाविरा आदि लगाये जा रहे है।
प्रभारी मंत्री ने की कोविड की समीक्षा
प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण अभियान में तेज़ी लायें व मास्क व सामाजिक दूरी का पूर्ण ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि द्वितीय डोज 84 दिन बाद जिनकी भी डयू हो वे अवश्य लगवायें। उन्होंने पीएमओ डाॅ. बलदेव सिंह को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल व अन्य सरकारी अस्पतालों में ऐसा मेकेनिज़्म अपनायें कि खराब हुई मशीनें 72 घंटे में ठीक की जा सके ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ ने बताया कि जिले में 808 कंसट्रेटर उपलब्ध हंै, जिनमें से 51 दानदाताओं द्वारा दिये गये हंै तथा जिले में आॅक्सीजन बेड, दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं फिलहाल जिले में 14 एक्टिव केसेज है।
डाॅ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना सरकार की बेहद अच्छी योजना है। सरकार ने 3 हजार करोड़ रूपये बीमा कम्पनी को दिये हंै ताकि लोगों को इलाज की सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने निर्देशित किया कि इस योजना से संबंधित प्राईवेट व सरकारी सभी संस्थाएं ईलाज करने के लिये ज़्यादा से ज्यादा आगे आयें।
डीईओ श्री हंसराज यादव ने बताया कि 20 जुलाई को कक्षा प्रथम के लिये लाॅटरी निकाली गई है तथा कक्षा 6 से 8 वीं की खाली सीटों के लिये लाॅटरी 23 जुलाई को निकाली गई। प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने कोविड द्वारा पीड़ित महिलाओं व बच्चों के लिये चलाई जा रही योजना की जानकारी ली। इसमें 84 विधवाओं व 49 बच्चों को लाभ दिया गया है।
डाॅ. कल्ला ने जन आधार योजना में कार्ड वितरण, एमएसएमई एक्ट में दिये जाने वाले लोन, पीएमकेयर फंड, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने लीड बैंक्स को निर्देशित किया कि वे लोन देने के लिये सहयोग करें व केन्द्र तथा राज्य की योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले, इस पर पूरा ध्यान दिया जाये।
मदरसों का हो आधुनीकीकरण
राज्य सरकार की मंशानुसार मदरसों को आधुनीकीकरण रूप देने का कार्य किया जा रहा है। डाॅ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले में 6 मदरसें है, जिनका आधुनीकीकरण जल्द किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी को अच्छी शिक्षा देना व योजनाओं का लाभ देना सरकार का मुख्य उद्देश्य है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीमेट्रिज, कब्रिस्तान व शमशान में चारदीवारी बनाकर उसे सुरक्षित रखें ताकि लाॅ एण्ड आॅर्डर की स्थिति बनी रहे व लोग इन पर अवैध कब्जा न कर पायंे।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि जिले में पानी की समस्या का समाधान करने के लिये सभी प्रयत्न किये गये हैं। गंगकैनाल से पर्याप्त पानी लोगों को मिल रहा है। पंजाब से पानी की चोरी रोकने के लिय फाजिल्का के एसपी व कलक्टर से बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकाला गया, तब से पानी की चोरी में काफी कमी देखने का मिली है। उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल की समस्या आमजन को नहीं होगी तथा फिल्टरेशन कर ही पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं को पूर्ण संवेदनशीलता से लागू किया जा रहा है।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, यूआईटी सचिव डाॅ. हरितिमा, नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव सहित विभिन्नि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement