Advertisement

Advertisement

जल संसाधन उत्तर खण्ड में जल संगमों में चुनाव 16 अगस्त से संगमवार लगेंगे शिविर, मतदाता सूची में नाम जुड़ेगे

 जल संसाधन उत्तर खण्ड में जल संगमों में चुनाव

16 अगस्त से संगमवार लगेंगे शिविर, मतदाता सूची में नाम जुड़ेगे
श्रीगंगानगर। जल संसाधन उत्तर खण्ड में जल संगमों में चुनाव करवाये जाने है, जिस हेतु जमाबंदी के अनुसार मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता चेना इनाणिया ने बताया कि राजस्थान सिंचाई प्रणाली में कृषकों की सहभागिता के संशोधन नियम 2018 के अनुसार भू-स्वामी के स्थान पर भू-स्वामी और उनके पति या पत्नी है, प्रतिस्थापित की जायेगी, के अनुसार अतिरिक्त मतदाताओं के नाम जोड़े जाने है, इसको लेकर संगम मुख्यालय पर शिविर लगाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को मोहनपुरा, 32 एच व 40 एफ में, 17 अगस्त को 9 वाई द्धितीय, नग्गी व 4 एफएफए में, 18 अगस्त को हिन्दुमलकोट, दलपतसिंहवाला, अरायण में, 19 अगस्त को फतूही, 14 एस मांझीवाला, बडोपल तथा 20 अगस्त को मटीली, मंदेरा व भुट्टीवाला में शिविर आयोजित कर प्रभारी अधिकारी द्वारा नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा।
----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement