क्राइम न्यूज़ । कहते हैं देवर भाभी का रिश्ता बड़ा प्यारा होता हैं लेकिन अगर ये रिश्ता भी जब शर्मसार हो जाए तो हम क्या कहेंगे । ऐसा ही कुछ हुआ हैं जानकारी के अनुसार घर में भाभी को अकेला देख देवर की नीयत खराब हो गई। उसने चाकू का भय दिखाकर भाभी के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता का पति जब घर लौटा तो उसे घटना की जानकारी हुई।
पीडि़ता को लेकर वह थाना पहुंचा, जहां मामला दुष्कर्म का बताकर उसे महिला थाना जाने को कहा गया। यह मामला सीवान जिले के मैरवा थाना का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता अपने घर पर अकेली थी तभी उसका देवर घर में घूस गया और उसे चाकू का भय दिखाकर मारपीट करने लगा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उस समय उसका पति एक शादी समारोह में मजदूरी करने के लिए गया था।
रात नौ बजे जब वह घर लौटा तो पीडि़ता ने अपने पति को घटना की जानकारी दी। इसके बाद देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट हो गया। पीडि़ता ने बताया कि इसके पहले भी उसका देवर उसके साथ जबर्दस्ती कर चुका है, लेकिन लोकलज्जा के कारण कुछ नहीं कहा। अगले दिन मंगलवार की सुबह घटना की शिकायत करने पीडि़त पत्नी को साथ लेकर उसका पति मैरवा थाना पहुंचा। उसने बताया कि थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने मामला दुष्कर्म से संबंधित बताते हुए महिला थाना जाने को कहा।
पीडि़त पति-पत्नी प्राथमिकी के लिए भटक रहे हैं। इधर इस मामले में महिला थानाध्यक्ष अफशा परवीन ने बताया कि मेरे पास अभी ऐसा कोई मामला नहीं आया है। अगर पीडि़ता आती है तो उसे न्याय दिलाया जाएगा दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस घटना ने देवर-भाभी के रिश्ते को तो शर्मसार किया ही हैं साथ ही साथ समाज को भी कलंकित किया हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे