बीकानेर, । उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी शनिवार रात्रि 9.45 बजे रेल मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर रविवार प्रातः 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। उच्च शिक्षामंत्री श्री भाटी रविवार को प्रातः 10 बजे राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पीटीईटी परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे। वे 11 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे पंवारवाला तहसील बज्जू में निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री भाटी दोपहर 2 बजे पंवारवाला से प्रस्थान कर सांय 4 बजे हंदा में राज्य सरकार द्वारा खोले गए नवीन राजकीय महाविद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। वे सांय 6.30 बजे हंदा से प्रस्थान कर 9 बजे बीकानेर पहुंचेगें तथा यहां से रात्रि 11.30 बजे रेल मार्ग द्वारा प्रस्थान कर सोमवार को प्रातः जयपुर पहुंचेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे