ई-पंचायत पोर्टल पर प्रतिदिन प्रगति अपलोड करनी होगी
2 अक्टूबर से 17 दिसम्बर तक चलेगा अभियानश्रीगंगानगर, । राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रा के नागरिकों की समस्याओं, राजस्व प्रकरणों के निष्पादन को लेकर 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है, जो 17 दिसम्बर 2021 तक चलेगा।
राजस्व एवं आयुक्त भू-प्रबंध के विशिष्ट शासन सचिव की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्थान के सभी जिलों के अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण वीसी के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण में सरकार द्वारा तैयार किये गये ई-पंचायत पोर्टल की जानकारी दी गई। इस पोर्टल पर प्रभारी शिविर द्वारा प्रतिदिन सूचनाओं को अपलोड करनी होगी। प्रशिक्षण में ई-पंचातय पोर्टल को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रत्येक विभाग की प्रगति रिपोर्ट ई-पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। ई-पंचायत पोर्टल की राज्य स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा की जायेगी।
ई-पंचायत पोर्टल के प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू, पेयजल अधीक्षण अभियंता श्री वीरेन्द्र कुमार बलाना, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री सुमन मनोचा, डीएसओ श्री राकेश सोनी, उपनिदेशक आयुर्वेद श्री हरिन्द्र दावड़ा, उपनिदेश कृषि जी.आर.मटोरिया, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे