Advertisement

Advertisement

समेजा पुलिस ने दबिश देकर हथकड शराब की चालू भट्टी सहित पकड़ा

 

समेजा कोठी।आज देर रात समेजा थानाधिकारी ने मय स्टाफ दबिश देकर सलेमपुर से आरोपी सिंगार सिंह निवासी सलेमपुर को 20 लीटर हथकढ़ शराब की चालू भट्टी सहित पकड़ा गया है।मौके पर शराब बनाने में काम आने वाले बर्तन भी बरामद किए हैं।मौके पर पुलिस ने कची लहान को नष्ट कर दिया।पुलिस ने आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement