Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर - श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर होगा श्रमिकों का पंजीयन

 श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ई-श्रम पोर्टल पर होगा श्रमिकों का पंजीयन


जिले के अधिकतम असंगठित श्रमिकों का हो पंजीयनः जिला कलक्टर
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा ई-श्रम पोर्टल प्रारम्भ किया गया है, इस पोर्टल पर जिले के सभी असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जाये। पंजीयन सीएचसी या ईमित्रा के माध्यम से निशुल्क किया जायेगा।
जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट में असंगठित श्रमिकों के पंजीयन से संबंधित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल ठीक प्रकार से कार्य करे, इसको लेकर सीएससी के संचालक ध्यान रखे। जिन विभागों के अंतर्गत जो श्रमिक आते है, वे विभाग अपने स्तर पर निर्देश जारी कर ग्राम स्तर तक के श्रमिकों को श्रम पोर्टल पर पंजीयन करवावें। उन्होंने बताया कि असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिये श्रम मंत्रालय द्वारा पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राज्य व जिलों को लक्ष्य निर्धारित किये है। राजस्थान राज्य के लिये 2.68 करोड़ का लक्ष्य है, जिसमें श्रीगंगानगर जिले के 6 लाख 16 हजार 637 श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन किया जाना है। असंगठित श्रमिकों के लिये यूएएन कार्ड (लेबर कार्ड) निशुल्क बनेगा। इसके लिये श्रमिकों के आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, बैंक की पासबुक और आवेदन भरकर जमा करवाना होगा।
असंगठित क्षेत्रा में काम करने वाले श्रमिक
जिला कलक्टर ने बताया कि असंगठित क्षेत्रा में काम करने वाले खेतीहर मजदूर, लघु और सीमांत किसान, मछुआरे, पशुपालन में लगे लोग, बीडी रोलिंग, लेवलिंग और पैकिंग, भवन एवं अन्य सनिर्माण श्रमिक, बढ़ई, नाई, सब्जी और फल विक्रता, रिक्शा चलाने वाले, ऑटो चालक, घर पर कार्य करने वाले, प्लेटफार्म पर कार्य करने वाले, मनरेगा श्रमिक, प्रवासी श्रमिक तथा ऐसे सभी व्यक्ति जिनका स्वयं का व्यवसाय हो, वो असंगठित श्रमिक की श्रेणी में आते है तथा इनका पंजीयन किया जायेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, श्रम, स्थानीय निकाय सहित संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रा में काम करने वाले असंगठित श्रमिकों का पंजीयन करवाने में सहयोग करे। असंगठित श्रमिकों का डाटाबेस तैयार कर श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, एसीईओ जिला परिषद श्री मुकेश बारेठ, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, नगरपरिषद आयुक्त श्री सचिन यादव, उपनिदेशक कृषि जी. आर.मटोरिया, उप श्रम आयुक्त श्री मनोज कुमार, सीएससी जिला प्रबंधक अंकित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement