बाल श्रम रोकने को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में नियमित हो बैठक- एडीएम
जिला बंधक श्रम सतर्कता समिति की बैठक में दिए निर्देश
हनुमानगढ़, । जिला बंधक श्रम सतर्कता समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। एडीएम ने निर्देश दिए कि बाल श्रम रोकने को लेकर ब्लॉक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में जो कमेटी का गठन किया गया है उसकी नियमित बैठक हो। साथ ही श्रम कल्याण अधिकारी भट्टों की नियमिति स्क्रीनिंग करे।
बन्धक श्रम की रोकथाम एवं उन्मूलन की चर्चा के दौरान जिला स्तरीय बन्धक श्रम सर्तकता समिति के सदस्य श्री नियामत अली ने सुझाव दिया कि पांच से छः भटटो का समुह बनाकर वहां आंगनबाड़ी केर्न्द्र खोले जाएं। ताकि श्रमिकों के छोटे बच्चों का आंगनबाडी में दाखिला करवाया जा सके। जिससे उनमें प्रारम्भिक चरण में ही शिक्षा के प्रति जागरूकता का प्रवाह किया जा सके। इसके अलावा उन्होने श्रम विभाग केे अधिकारियोें को तहसील स्तर पर बनी कमेटी के साथ बंन्धक श्रम के संभावित स्थलों का औचक निरीक्षण करने का सुझाव दिया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सौंकरिया के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री जस्साराम बोस, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता श्री गुरनाम सिंह, नगरपरिषद् एक्सईन श्री सुभाष बंसल, नगरपालिका नोहर ईओ श्री पवन चौधरी, बाल श्रम कल्याण समिति के चौयरमेन श्री जितेन्द्र कुमार, बन्धक श्रम सर्तकता समिति के सदस्य श्री नियामत अली, श्री अकबर खां, श्री इंद्रजीत शर्मा सहीत अन्य समिति सदस्य व जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे