जिला कलक्टर ने ली उपखण्ड अधिकारियों की वीसी
ज़िला प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्थाश्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सभी उपखण्ड अधिकारियों के साथ 26 सितम्बर को होने वाली रीट परीक्षा 2021 में व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिये वीसी ली। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों से जानकारी ली कि वहां ब्लॉक स्तरीय समिति का गठन कर लिया गया है तथा इस संबंध में बैठक ले ली गई हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि गंगानगर के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर मालखाने में प्रश्न पत्र 25 सितम्बर को रखे जायेंगे। प्रथम पारी के लिये वितरण प्रातः 5 बजे से प्रारम्भ होगा व प्रातः 8 बजे तक समस्त केन्द्रों पर प्रश्न पत्रा पहुंच जायेंगे। इसी प्रकार द्वितीय पारी के लिये वितरण प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होगा तथा 12 बजे से पूर्व प्रत्येक केन्द्र पर प्रश्न पत्र पहुंच जायेंगे। परीक्षा केन्द्रों को प्रश्न पत्रों का वितरण पेपर कॉर्डिनेटर द्वारा रूट चार्ट के अनुसार किया जायेगा। प्रत्येक वाहन में एक सशस्त्र पुलिस कर्मी होगा। जिला स्तर पर उड़नदस्तों का गठन कर दिया गया है।
पेपर कॉर्डिनेटर प्रश्न पत्र वितरण के बाद अपने वाहन के साथ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट करेंगे, उस वाहन का उपयोग संबंधित पारी में किया जायेगा। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि अधिकृत अधिकारियों के अलावा अन्य किसी कार्मिक के पास मोबाईल अथवा इलेक्ट्रॉनिक डिवाईसिज़ नहीं होने चाहिए। परीक्षार्थियों को प्रवेश दस्तावेजों की जांच के उपरांत ही दिया जाये। महिला परीक्षार्थियों की जांच महिला कांस्टेबल या महिला कार्मिक ही करेंगी। परीक्षार्थियों की सामग्री जमा करने के लिये हर केन्द्र पर टोकन व्यवस्था करवाई जायेगी, जहां परीक्षार्थी अपना सामान सुरक्षित रख सकेंगे।
स्वास्थ्य विभाग के संबंधित कार्मिक परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग करेंगे तथा संबंधित संस्था द्वारा केन्द्र पर सेनेटाईजर व थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराये जायेंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी परीक्षार्थियों के आने पर ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे तथा खाने पीने की सुविधाएं अपने-अपने क्षेत्रा में सभी उपखण्ड अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थियों से अधिक चार्ज ना करे। खाने की क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाये। हर परीक्षा केन्द्र के बाहर ही ताजे खाने के प्राईवेट स्टॉल लगा दिये जायें ताकि परीक्षार्थियों को दूर ना जाना पड़े। पहले आने वाले परीक्षार्थियों को ठहरने की सुविधा के मध्यनजर हर उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रा में गुरूद्वारा, धर्मशाला, होटल, गेस्टहाउस आदि चिन्हित करके रखेंगे तथा रात में परीक्षार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि ब्लॉक लेवल के अधिकारी फोन हमेशा खुला रखेंगे तथा परीक्षा के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे व ओएमआर शीट पूरी सावधानी से वापिस भेजी जायें। हर परीक्षा केन्द्र के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे तथा राज्य स्तर तथा जिला कलक्टर द्वारा दिये जा रहे निर्देशों की पालना करना नितांत आवश्यक होगा। जिला कलक्टर ने ऑटो व ई-रिक्शा वालों को निर्देशित किया कि वे तय किराये से ज्यादा किराया वसूल नहीं करेंगे।
पुलिस अधीक्षक ने क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया निर्देशित
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी मोबाईल परीक्षा कक्ष में नहीं जाने पाये। इसके अतिरिक्त सभी एसएचओ सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परीक्षार्थी हिडेन कैमरे का प्रयोग न करे। इसके लिये शर्ट की बाजू व बनियान आदि में वायरिंग को भी चेक किया जाये। कान में लगाने वाले ब्लूटुथ पीस, स्पीकर वाले मास्क आदि पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी। सभी इनविजिलेटर परीक्षा कक्षों में अबनॉर्मल एक्टीविटी पर ध्यान रखेंगे। परीक्षा वाले दिन इंटरनेट बंद रहेगा। सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मोबाईल टॉवर चेक करे कि कहीं कोई टॉवर खुला ना रह जाये। परीक्षा केन्द्रों में ऐसे कमरे यदि हो जो सीधे बाहर रोड पर खुलते हों या उनकी दीवार सड़क किनारे हो, खिड़की पर सिर्फ ग्रिल हो, उसमें जाली नहीं हो तो ऐसे कक्षों की खिड़की बंद रखी जाये ताकि कोई भी चीज बाहर आ-जा ना सकें। हर परीक्षा केन्द्र के बाहर पार्किंग की व्यवस्था अवश्य हो तथा एमरजेंसी में किसी स्टाफ के बीमार होने पर कोई अन्य उपलब्ध अवश्य हो।
बैठक में न्यास सचिव डॉ.हरितिमा, रेलवे के अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार लेघा, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव, रीट परीक्षा प्रभारी डॉ. कलसी, श्री दिनेश कुमार, श्री अरविंद कुमार, डॉ. एचएस कालरा, डीईओ माध्यमिक श्री रणजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे