Advertisement

Advertisement

जल योजनाः पतली में विभिन्न यूनिट्स के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए 86 लाख रुपये आवंटित

 जल योजनाः पतली में विभिन्न यूनिट्स के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए 86 लाख रुपये आवंटित


आईटीआई बिल्डिंग का निर्माण शीघ्र शुरु होगाः विधायक श्री जांगिड़
श्रीगंगानगर,। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल योजना 25 केएसडी (पतली) के विभिन्न यूनिट्स के जीर्णाेद्धार कार्य का शिलान्यास सादुलशहर विधायक श्री जगदीश चंद्र जांगिड़ ने बुधवार को किया। इस मौके पर विधायक श्री जांगिड़ ने कहा कि मूलभूत आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। ग्राम पंचायत गद्दरखेड़ा में बीकानेर संभाग सबसे बड़ी आईटीआई खुल रही है जिसके भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरु होगा।
उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्रा में, सड़कों के निर्माण में, शिक्षा, चिकित्सा, शुद्ध पेयजल के साथ-साथ पशु चिकित्सा पर राजस्थान सरकार पूरी शिद्दत से काम कर रही है। योजना में हर घर में जल कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गद्दरखेड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी जल्द ही करीब एक करोड़ रुपए की राशि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल योजना पर खर्च की जाएगी। एसडीएम दयाराम रुयल ने कहा कि 2 अक्टूबर से लग रहे प्रशासन गांव के संग शिविरों का लाभ उठाएं।
सहायक अभियंता जितेंद्र झा ने बताया कि ग्राम पंचायत गद्दरखेड़ा के जल योजना 25 केएसडी (पतली) में विभिन्न यूनिट्स के जीर्णाेद्धार कार्य के लिए 86 लाख रुपये आवंटित हुए हैं जिसका कार्य 6 माह में पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्मित दो स्टोरेज टैंक 4500-4500 केएल की मरम्मत करवाई जाएगी। योजना में पूर्व में स्थापित पुराने मोटर पंपसेट के स्थान पर नए मोटर पंप सेट व पैनल बोर्ड लगवाया जाएगा। पूर्व में स्थापित स्लो सैड फिल्टर के रेजुविनेशन का कार्य एवं इसके अतिरिक्त योजना पर एक नग नया स्लो सैड फिल्टर निर्माण करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ स्वच्छ जलाशय की मरम्मत, वाटर वर्क्स परिसर की चारदीवारी, पूर्व में निर्मित पंप हाउस की मरम्मत भी करवाई जाएगी।
इस दौरान गद्दरखेड़ा सरपंच बलजिंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामवासियों व जल एवं स्वच्छता समिति ग्राम पंचायत पतली द्वारा विधायक जांगिड़ का समारोहपूर्वक अभिनंदन किया गया। इस दौरान एसडीएम दयानंद रुयल, एईएन जितेंद्र झांब, जेईएन सुनिता झांब, जाकिर हुसैन, रामचंद्रए मदन लाल गद्दरखेड़ा, जगपाल सिंह गाल्हा, करणी सिंह, रणवीर, कालवासिया सरपंच प्रमेंद्र खीचड़, प्रतीक शर्मा, रविशंकर, संजय खीचड़, रुप सिंह पतली, बबन ढिल्लों आदि ग्रामवासी उपस्थित थे। (

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement